Dark Mode
विद्यार्थियों की समस्याओं का प्राथमिकता से होगा समाधान , जोगिन्दर अवाना

विद्यार्थियों की समस्याओं का प्राथमिकता से होगा समाधान , जोगिन्दर अवाना

 

देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने कक्षा-कक्ष व बरामदा का किया लोकार्पण, करीब 35.20 लाख की लागत से निर्माण

 
 
नदबई । देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने नदबई क्षेत्र के गांव तलछेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह दौरान करीब 35.20 लाख रुपए की लागत से निर्माण हुए चार कक्षा कक्ष व बरामदा का लोकार्पण किया। इससे पहले सरपंच हरवान सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विधिवत पूजा अर्चना कर चार कक्षा कक्ष व बरामदे का लोकार्पण किया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए समस्याओं का हरसंभव समाधान करने का आश्वासन दिया।
समारोह दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए ग्रामीणों को जागरुक किया। साथ ही बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षित होकर विकसित समाज की मुख्यधारा से जुडने को कहा। बाद में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को लाभान्वित होने का संकल्प दिलाया। समारोह दौरान ग्रामीणों ने तलछेरा से उटारदा के बीच सडक निर्माण को लेकर करीब 80 लाख रुपए की स्वीकृती जारी होने पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का आभार भी जताया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में पानी सहित अलग-अलग समस्याओं के बारे में बताया। जिस पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को उच्च जलाशय के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। साथ ही विकास कार्यो को प्राथमिकता देने व ग्रामीणों की समस्याओं का हरसंभव समाधान कराने का आश्वासन दिया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विकास कार्यो के लिए ग्रामीणों को सहयोग करने का संकल्प दिलाया। समारोह में सीबीईओ कमलसिंह मीणा, एसीबीईओ सुरेश भातरा, पूर्व सरपंच उदयसिंह, प्रेम सरपंच, दौलत सिंह, हरीसिंह सैन भी मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!