आबकारी विभाग की कार्यवाही, गण्डाला में अवैध शराब बनाने का सामान पकड़ा
बहरोड़। आबकारी विभाग ने गण्डाला गॉव में सन्नी पुत्र रामवतार के रिहायसी मकान से अवैध शराब बनाने का सामान जब्त किया। आरोपी अभी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी अलवर कुलभूषण मिश्रा ने बताया कि आबकारी थाना शाहजहॉपुर अंतर्गत गण्डाला गॉव के एक रिहायशी मकान में अवैध शराब बनाकर भंडारण करने बाबत मुखबिर की सूचना मिलने पर पीओ लक्ष्मणराम व जाब्ता सहायक आबकारी अधिकारी अलवर के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक अधिकारी बहरोड़ भिवाड़ी के जाब्ते के साथ मकान में दबिश देकर मकान से कुल 2476 पाउच नकली मैकडोल नंबर 1 व एक शराब पैकिंग मशीन, एक वाटर कैंपर में भरी करीब 15 लीटर स्प्रिट, एक कट्टे में भरे हुए 100 पव्वे, 200 पव्वा ढक्कन व अन्य पैकिंग का सामान बरामद हुआ। आरोपी मौके से फरार है जिसकी तलाश जारी है।