 
                        
        माहेश्वरी समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा
सूरतगढ़ .  माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस के उपलक्ष में रविवार को भगवान महेश की जय-जयकार के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। इस शोभायात्रा में भगवान महेश की मनमोहक झांकी आकर्षण का केंद्र रही। माहेश्वरी सेवा सदन समिति, नवयुवक संघ व महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में माहेश्वरी भवन से विधिवत पूजा अर्चना के साथ निकाली गई शोभायात्रा में सैंकड़ों की तादाद में शामिल महिला-पुरुष जय महेश-जय महेश के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। पूजा अर्चना में अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के सदस्य भंवरलाल चांडक, प्रदेश सचिव एडवोकेट पवन सोमानी, जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल लखोटिया, सेवा सदन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी, सचिव डॉ. नंदकिशोर सोमानी, मनोज सोमानी, महिला मंडल की अध्यक्ष मधु मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष उर्मिला कोठारी, नवयुवक संघ के अध्यक्ष राकेश झंवर, सचिव विनय सोमानी आदि शामिल हुए।
शोभायात्रा का जगह-जगह समाजबंधुओं ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत करते हुए ज्यूस, जलजीरा, समोसा, पानी आदि की सेवा की। इस दौरान महिला मंडल की सदस्यों ने भगवान भोलेनाथ के भजनों पर झूमते हुए उत्पत्ति दिवस की खुशियां मनाई। शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई प्रभात फेरी वापिस माहेश्वरी भवन में पहुंच कर समाप्त हुई। जहां शंकर भगवान की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। भगवान महेश बने अंश सारड़ा का महिला मंडल की ओर सम्मान किया गया। देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद के नवनिर्मित भवन के ऐतिहासिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समाज के गौरव लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के करने को समाज के लिए गौरवशाली बताते हुए समाजबंधुओं को बधाई दी गई। सचिव डॉ. नंदकिशोर सोमानी ने आभार जताया।
प्रभात फेरी में प्रदीप कोठारी, रतनलाल सोनी, सत्यनारायण झंवर, शिवशंकर सोमानी, कमल कोठारी, राजेंद्र मूंदड़ा, विजय लाहोटी, महेश राठी, राजीव मूंदड़ा, मधुसूदन सारड़ा, रेखा सारड़ा, भव्या डागा, कृष्णा कोठारी आदि शामिल थे।
     
                                                                        
                                                                    