 
                        
        आंबेडकर जयंती पर झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा
लक्ष्मणगढ़। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ के जाटव मौहल्ले में कार्यक्रम अम्बेड़कर युवा मंडल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। विनोद जाटव ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेंद्र मीना और विशिष्ट अतिथि प्रोफेशर रतिराम जाटव, सतीश कुमार रहे ।अतिथियों ने डॉ.आंबेडकर के चित्र पर माल्या व पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही डॉ. आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। उसके बाद शोभायात्रा का आयोजन किया। रथों पर सवार रहीं बाबा साहब, संत रविदास, भगवान बुद्ध, महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले समेत विभिन्न महापुरुषों की झांकियां जाटव मोहल्ले से लक्ष्मणगढ़ के प्रमुख मार्गो से होकर जाटव मोहल्ले में समापन हुआ । इस दौरान विनोद जाटव, मनीष मेहरा, चंद्रशेखर जाटव, राजेश जाटव, प्रेम चंद बेरवा, जितेंद्र जाटव, कमलेश बैरवा, दिलीप मेहरा, भूपसिंह वाल्मीकि, नरेंद्र वाल्मीकि, मोनू जाटव सहित सैकड़ों की तादाद में युवा मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    