Dark Mode
17 वां जिला स्तरीय सांख्यिकी दिवस पर हुआ कार्यक्रम

17 वां जिला स्तरीय सांख्यिकी दिवस पर हुआ कार्यक्रम

अनेक अधिकारी, कर्मचारी हुए पुरस्कृत


श्रीगंगानगर । आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा प्रोफेसर प्रशान्त चन्द महालनोबिस के जन्म दिवस पर 17 वां जिला स्तरीय सांख्यिकी दिवस का कार्यक्रम नई धान मण्डी श्रीगंगानगर में आयोजित हुआ।
सहायक निदेशक सांख्यिकी गिर्राज प्रसाद मीना ने बताया कि समारोह में जिला, ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयों, अन्य विभागों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम मे प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया। विभाग द्वारा जो महत्त्वपूर्ण कार्य जैसे सतत् विकास लक्ष्य 2030, जन्म-मृत्यु पंजीयन, जन आधार योजना आदि किये जा रहे है, उनकी पीपीटी बनाकर प्रदर्शित की गई। प्रश्नोत्तरी का कार्य अमनदीप कौर, सहायक प्रोग्रामर द्वारा किया गया। सहायक निदेशक ने सांख्यिकी की महत्ता पर प्रकाश ड़ाला तथा अपने जीवन के अनुभवों को साझा किये।
सांख्यिकी विभाग से सेवानिवृत अषोक शर्मा, मनफूल सिहाग, अनिल कुमार शर्मा, मोहर सिंह शेखो, जगदीश प्रसाद गोयल को शोल ओढ़ाकर व सम्मान प्रतीक तथा जन्म-मृत्यु पंजीयन, सांख्यिकी, जनाधार, तकनीकी क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले हनुमान प्रसाद, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी श्रीगंगानगर, भूपेश कुमार, प्रगति प्रसार अधिकारी, विभाग के सांख्यिकी निरीक्षक मुग्धा, संतोष, हेमलता, नीतू थोरी, जगतार सिंह, सुअनीता़, सोमदत्त, दीपक कुमार, सहायक प्रोग्रामर, कृष्ण लाल, वरिष्ठ सहायक, गीता कालड़ा, कनिष्ट सहायक, किशन लाल सैन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन हनुमान प्रसाद, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!