Dark Mode
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम

कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्रामोत्थान विद्यापीठ, संगरिया के तत्वाधान में केन्द्र के सभागार में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 95वें स्थापना दिवस तथा तकनीकी दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 65 कृषकों व कृषक महिलाओं तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के समस्त स्टॉफ ने भाग लिया। ज्ञात हो यह समारोह तीन दिन (16 से 18 जुलाई, 2023) तक चलेगा। इस के दौरान डॉ. सी. सुब्रहमण्यम ऑडीटोरियम नास कम्पलैक्स, नई दिल्ली में आयेजित कार्यक्रम का ऑनलाईन प्रसारण भी किया गया। जिसका शुभारम्भ माननीय मत्स्य, पशुपालन व दुग्ध उत्पादन मंत्री पुरुषोतम रुपाला तथा माननीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्यमंत्री मंत्री कैलाश चौधरी के द्वारा किया गया। वर्चुअल माध्यम से भारत सरकार के माननीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपने सम्बोधन में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा किसानों के लिये किये गये अनुसंधान कार्यों की सराहना करते हुये भारत सरकार द्वारा किसानोपयोगी योजनाओं की जानकारी दी।
कृषि विज्ञान केन्द्र संगरिया वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार ने कार्यक्रम के दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की स्थापना और उद्देश्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर पशुपालन एवं मत्स्य पालन क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये 17 किसानों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गंगमूल डेयरी, हनुमानगढ़ से डॉ. आर.के. शर्मा ने सरस डेयरी की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हूये स्वच्छ दुग्ध उत्पादन तथा संतुलित पशु आहार के बारे में बताया। केन्द्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार ने पशुओं की उन्नत नस्लों तथा उनके लिये आवास व्यवस्था पर व्याख्यान दिया। डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा ने पशुओं के लिये खरीफ चारे पर जानकारी दी। डॉ. उमेश कुमार ने खरीफ फसलों के हरे चारे में लगने वाले कीट व बीमारियों तथा उनके प्रबन्धन पर किसानों के साथ चर्चा की। इस दौरान एक कृषि प्रोद्यौगिकी आधारित प्रदर्शनी भी केन्द्र लगाई गई। जिससे किसान लाभान्वित हो सके। कल का तकनीकी कार्यक्रम नरमा कपास व बागवानी पर रहेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!