Dark Mode
छटी शरीफ 812 वां उर्स के मुबारक  मौके पर कार्यक्रम

छटी शरीफ 812 वां उर्स के मुबारक  मौके पर कार्यक्रम

फतेहपुर शेखावाटी। सुफी सतं हजरत ख्वाजा गरीब नवाज़ के 812 वां उर्स के मुबारक  मौके पर मोहल्ला तेलियान मे हुए कई कार्यक्रम आरिफ अली ने बताया के सुबह से ही गुलशने गरीब कमेटी के युवाओं ने छबील पिलाया, मोहल्ले की अनेक जगहों पर नियाज का ऐहतमाम किया गया जिसमें खीर जलेबी बांटी गयी, मोहल्ले के घरों मे सुबह से ही नियाज का दौर चलता रहा शाम को गरीब नवाज़ के लंगर का ऐहतमाम किया गया मोहल्ले के ईमाम मुफ्ती दिलदार साहब, ईमाम सैय्यद मजहर अली साहब, नौशाद आलम साहब वाहिद साहब अशरफी, हाफिज राशीद अली ने नियाज फातिहा पढी, उसके बाद जश्न ए ग़रीब नवाज़ के जलसे का आयोज़न हुवा जिसमे कोटा से आये हुवे मेहमान ए खूसूसी ख़िताब फरमाने के लिए हज़रत उमर फ़ारूक़ अशरफी,और नात शरीफ के लिए वाजिद अली कादरी साहब ने ग़रीब नवाज़ की शान मे मनकबत पढ़कर जलसे मे बैठे लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया जलसे के दौरान कार्यक्रम मे ,जावेद मलनस ,शाहरुख़ तगाला, माज़ीद तगाला,समीर गुर्जर ,मो.असरार , मो. अली तगाला, असरार, नवेद मलनस,अब्बास तगाला, समीर तगाला,अशरफ अली,हासिम,अमजद, जाहिद अली, याक़ूब  आदि कार्यकर्ता रहे मौजुद।

 

सवेरे का न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज

उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ने से जिले में सर्दी तेज हो गई है। ओस गिरने से वातावरण में नमी की मात्रा शत प्रतिशत तक पहुंच गई है। इससे  लोग ठिठुरते से नजर आ रहे हैं। पारे ने आज फिर गोता खाया है। आज फतेहपुर शेखावाटी में सवेरे का न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!