
महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
बहरोड़। नारायणी देवी महिला महाविद्यालय बहरोड़ में मां शारदे के समक्ष विधिवत दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर ,,शर्म नहीं सम्मान है हिंदी हमारा अभिमान है,, पंक्तियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम व द्वितीय के तत्वावधान में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय टहला के प्रोफेसर डा. तरूण कुमार यादव व जिला अस्पताल बहरोड़ से डा. मनीषा यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। कालेज प्राचार्य डा. नीलम यादव ने कहा कि हिंदी भाषा हमें एकता के सूत्र में पिरोती है और अपने भावों को व्यक्त करने की अभिव्यक्ति देती है इसलिए हमें हिंदी भाषा का सम्मान करने के साथ-साथ हिंदी के विकास के लिए आगे आना चाहिए। डा. तरुण कुमार यादव ने कहा कि कोई भाषा बुरी नहीं होती है, परंतु हमें अपनी मातृभाषा का आदर व सम्मान करना चाहिए और हिंदी बोलते समय गर्व की अनुभूति होनी चाहिए।
डा. मनीषा यादव ने सभी छात्राओं से अपने मन की अभिव्यक्ति को अपनी भाषा के माध्यम से व्यक्त करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में कालेज छात्रा ज्योति यादव शिमला, मोना गुर्जर, अलका यादव, ज्योति यादव गादोज व मानसी कुमारी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कालेज सचिव डा. ओमप्रकाश यादव, अमरचंद शर्मा, एनएसएस प्रभारी पृथ्वीराज यादव, जगबीर यादव, जितेंद्र यादव, रामरतन सूद, नितेश यादव, विजेंद्र सैनी, आकाश सैनी, अनिल कुमार, स्नेहलता यादव, पूजा यादव, मीनाक्षी यादव व यशु यादव सहित एनएसएस की स्वयंसेविकाएं व सभी छात्राएं उपस्थित रही।