Dark Mode
महंगाई राहत कैंप का गांव गांव ढाणी ढाणी प्रचार करें , राठौड़ 

महंगाई राहत कैंप का गांव गांव ढाणी ढाणी प्रचार करें , राठौड़ 

 
अजमेर . राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का कांग्रेसी कार्यकर्ता गांव गांव ढाणी ढाणी जनसंपर्क कर प्रचार प्रसार करें! 
 
निगम अध्यक्ष राठौड़ आज अपराह्न अजमेर क्लब में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व विधायक डाँ राजकुमार जयपाल की सदारत में आयोजित महंगाई राहत कैंप मैं कांग्रेस कार्यकर्ता की भूमिका एवं दायित्व विषय पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से औपचारिक बातचीत कर रहे थे ! उन्होंने कहा कि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरीब को गणेश मानकर सेवा कर रहे हैं ओर कल्याणकारी योजनाओं से राहत प्रदान कर रहे हैं !
 
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने आह्वान किया कि आम जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जागरूक कर लाभान्वित करवाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता अहम भूमिका निभाए! उन्होंने कहा कि  राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं , कांग्रेस की नीतियों एवं नीतियों से आमजन को अवगत कराएं एवं लाभान्वित करें! 
 
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि महंगाई राहत कैंप मैं आमजन को राहत मिल  रही है जिससे भाजपा में बौखलाहट  है और अनर्गल बयान बाजी कर अफवाह फैला रहे है!
 
 पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कहां कि राजस्थान में इस बार अशोक गहलोत के सुशासन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार रिपीट होगी और एक बार कांग्रेस सरकार एक बार बीजेपी सरकार का पुरानी परंपरा रिवाज टूटेगा  !
 
संवाद कार्यक्रम में अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने गौ संवर्धन एवं संरक्षण योजना एवं पशुपालकों को अनुदान देकर उल्लेखनीय कार्य किया है उन्होंने केंद्र सरकार से राजस्थान की तर्ज पर  पशुओं का बीमा एवं अनुदान देने का आग्रह किया है !
 
इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डाॆॆँ श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि राजस्थान मॉडल स्टेट बन गया बन रहा है और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है !  देश में राजस्थान ही एक मात्रं प्रदेश है जहां राइट टू है लागू है और आमजन लाभान्वित हो रहे हैं! 
 
 इस अवसर पर वक्ताओं ने कहां कांग्रेसी एकजुट है और एकजुट रहेगी जिसे भी हाईकमान विधानसभा का टिकट देगा उसे हम जिता कर भेजेंगे!
 
संवाद कार्यक्रम में  अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर पूर्व विधायक डॉक्टर राजकुमार जयपाल ने स्वागत किया! 
 
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक जन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन, पूर्व विधायक डाँ राजकुमार जयपाल, नाथूराम सिनोदिया पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, राजस्थान ललित कला अकादमी की सदस्य ममता चौहान, सौरभ बजाड़, नेकत गुर्जर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष द्रोपती कोली ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल  आदि ने संबोधित किया ! मंच संचालन देशराज मेहरा ने किया! 
 
इस अवसर पर  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित, गुलाम मुस्तफा, कुलदीप कपूर, फकरे मोइन, शक्ति प्रताप सिंह राठौड़, विवेक पाराशर, शिव कुमार बंसल, विजय नागोरा, कैलाश जालीवाल, महेश ओझा, विश्राम चौधरी, एडवोकेट सम्राट पार्षद सुनील धानका, नरेश सत्यावना, लक्ष्मी बुंदेल, कुशाल कोमल, भरत याटव, सर्वेश पारीक, हेमंत जोधा, सैयद फैसल, हेमंत शर्मा, कपिल सारस्वत, पिंकी बालोटिया आरिफ खान, जावेद खान, नितिन जैन, मुनव्वर खान, नकुल खंडेलवाल, लोकेश चारण, सोनल मौर्य, अब्दुल फरहान, सैम डेविडसन, दामोदर शर्मा, ओमप्रकाश डोलिया, जयनारायण दग्दी, जीवनराम मेघवंशी, रामअवतार काला, ईश्वर टहलियानी, गणेश चौहान, सुमित मित्तल, लक्ष्मी ढोलखरिया, निमेश चौहान, महेंद्र जोधा, अशोक दोराया, गोपाल चौधरी, हरी प्रसाद जाटव, प्रेम सिंह गौड, चेतन पवार, उमेश शर्मा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के  पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे!

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!