Dark Mode
परिवहन विभाग की ओर से नये मार्ग खोलने के प्रस्ताव आमंत्रित

परिवहन विभाग की ओर से नये मार्ग खोलने के प्रस्ताव आमंत्रित

उदयपुर । नई विकसित कॉलोनियों एवं दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकाधिक परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने एवं बेहतर कनेक्टीविटी हेतु परिवहन विभाग द्वारा नये मार्ग खोलने के प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पी.एल. बामनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की वर्ष 2023-24 में की गई बजट घोषणा के क्रियान्वयन के संबंध उदयपुर के अलावा परिवहन क्षेत्र के राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं सलूंबर के जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने जिलों की नई विकसित कॉलोनियों एवं दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक सर्वे कर आमजन को सस्ती, सुलभ, सुविधाजनक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए नये मार्ग खोलने के प्रस्ताव शीघ्रातिशीघ्र प्रस्तुत करें।
बामनिया ने आमजन, प्राईवेट बस ऑपरेटर्स, स्वयं सेवी संस्था संचालकों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे भी उनके क्षेत्र में आमजन को समुचित परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए इस कार्यालय में अथवा संबंधित जिला परिवहन अधिकारी से सम्पर्क करें एवं नये मार्ग के प्र्रस्ताव प्रस्तुत करें ताकि आमजन एवं विशेष कर सुदूर आदिवासी अंचल वासियों को बड़े कस्बों, पंचायत समितियों, तहसीलों, उपखण्डों, जिला तथा संभाग मुख्यालय तक सीधी एवं सस्ती बस सेवा प्राप्त हो सके।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!