Dark Mode
मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए - बंसल

मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए - बंसल

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट, द्वारा आज  गोद लिए  जे एल एन हॉस्पिटल के कैंसर डे वार्ड  में मरीजों   के मनोरंजन व समाचार आदि सुनने के लिए एक रंगीन एलईडी टी वी  लायन सोमरतन आर्य के सहयोग से प्रदान किया गया । एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय नारा नया सवेरा नई उम्मीद के तहत इस केंसर वार्ड में क्लब सदस्यो द्वारा सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा हैं । इस अवसर पर लायन आर के शर्मा  के सहयोग से केंसर वार्ड  व चिल्ड्रन वार्ड में फल भी वितरित किये गये । सेवा कार्य में पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल ने कहा कि वार्ड में सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कर मरीजों के हित में कार्य करे । उनके मनोरंजन, उपचार के उपकरण, दवाइयां , कमरे की साफ सफाई , रंगरोगन आदि पर ध्यान देना चाहिए । ताकि सकारात्मक वातावरण से वे जल्दी ठीक हो सके । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन वीना उप्पल, कोषाध्यक्ष लायन सी पी गुप्ता, लायन आर के शर्मा लायन सोमरतन आर्य, लायन वी के पाठक,  लायन सरोज महावर सहित चिकित्सा स्टाफ एवम अन्य उपस्थित थे । डॉ धीरज डागा ने सभी का आभार व्यक्त किया । 
लहरिया उत्सव कल
क्लब अध्यक्ष लायन वीना उप्पल ने बताया कि क्लब की महिला सदस्यो के लिए लहरिया उत्सव का आयोजन रविवार को मध्यान्ह 4 बजे आदर्श नगर स्थित मुकुंद गार्डन में आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बेटी बचाओ की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी होगी । इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी । विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा । कार्यक्रम में महिलाएं विभिन्न लहरिया परिधान में आकर नृत्य, युगल डांस, सामूहिक नृत्य कर अपनी छुपी प्रतिभा को निखारेगी  । श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!