 
                        
        निराश्रित लोगो को कराया जलपान
सीकर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ सीकर और लायंस क्लब सीकर क्राउन के संयुक्त तत्वाधान में असहायों और निराश्रितो के लिए निशुल्क (नाश्ता) जलपान वितरण की व्यवस्था की गई, जिसमे पूड़ी सब्जी के सौ से भी ज्यादा पैकेट सभी को बांटे गए। रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा तथा नवलगढ़ पुलिया के नीचे रहने वाले निराश्रित लोगो को जलपान कराया गया। इस कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की सचिव शुभा माथुर की तरफ से कुछ गरम पजामी भी असहायों को बांटी गई। कार्यक्रम में नाश्ता वितरण का आर्थिक भार महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष लायन गरिमा सक्सेना के द्वारा वहन किया गया। कार्यक्रम में लायन सुरेंद्र चौधरी, लायन सुरेंद्र राठौड़, लायन डाक्टर नवीन सैनी, लायन नीलम राठौड़, एम.जे.एफ. लायन अनुराग सक्सेना, महामंत्री अनिता माथुर सह सचिव अनामिका सक्सेना आदि ने अपनी सेवाएं दी।
 
                                                                        
                                                                    