 
                        
        साइकोलॉजी फॉर नेट जे.आर.एफ. एंड अदर कंपीटीटीवी एग्जाम्स पुस्तक का हुआ विमोचन
जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में "साइकोलोजी फाॅर नैट जे आर एफ, गेट एंड अदर काॅम्पटीटिव एक्जामस" पुस्तक का विमोचन - इस पुस्तक के रचयिता विभागाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा व चिया जैसवाल ( गोल्ड मेडलिस्ट, नैट जे आर एफ, गेट, सैट, ईवीजीसी) द्वारा किया गया । इस पुस्तक के प्रश्नों के उत्तर चिया जैसवाल अपने यूट्यूब चैनल- स्टडी साईकोलोजी विद चिया - पर करवाएंगी ।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, अंसारी नगर,नई दिल्ली में गैस्ट्रोंट्रालॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. बी. एन. टंडन के अंडर में कार्य कर चुके 1982 बैच के जे. आर. एफ . राजेन्द्र मोदी ने बताया कि यह पुस्तक मनोविज्ञान की समस्त परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बेहद कारगर साबित होगी । इस अवसर राजेंद्र मोदी द्वारा लिए गए एक साक्षात्कार में चिया जैसवाल ने बताया कि पछतावा अतीत नहीं बदल सकता..और “चिंता" भविष्य नहीं सँवार सकती..l इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही जीवन का सच्चा सुख है.. तो ओम प्रकाश शर्मा ने अपने जीवन के अनुभवों के आधार पर बताया  कि रिश्ते और जल- एक समान होते हैं,न कोई रंग - न कोई रूप पर फिर भी ,जीवन के अस्तित्व के लिये सबसे महत्वपूर्ण होते हैं .
     
                                                                        
                                                                    