जैसलां में हुआ जन जागृति रैली का आयोजन
चाखू। स्वीप कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास घटियाली के तत्वावधान मे सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसला से जनजागृति रैली का आयोजन हुआ। सीडीपीओ प्रीति शर्मा व सुपरवाइजर कौशल्या बिश्नोई के नेतृत्व मे रैली निकाली गई। सीडीपीओ शर्मा ने आंगनवाङी कार्यकर्ताओ से कहा कि हम घर घर जाकर मतदाताओ को मतदान का महत्व समझाए ।मतदान से देश व राज्य का भविष्य तय होता हैं । हम अपने मत का बिना दबाव , निर्भय होकर प्रयोग करे । सरकार की मंशा है कि शत प्रतिशत मतदान हो । इस पुनीत कार्य मे हम सहभागी बने । इस मौके पर जैसला सरपंच नेनी देवी , अध्यापक महेन्द्र , बाबू , श्यामा , भागवन्ती , धापू,बिरमा , शोभा , गंगा , विमला , सोनी , संतोष कवर , गीता, गुड्डी , शांति, शांति , पुष्पा , उच्चछब कंवर , सुआ कंवर , पुष्पा , कमला व जनसमुदाय कि महिलाएं आदि उपस्थित थे।