Dark Mode
महात्मा गांधी विद्यालय इंदिरा चैक में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

महात्मा गांधी विद्यालय इंदिरा चैक में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

श्रीगंगानगर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सिविल लाइंस श्रीगंगानगर द्वारा सोमवार को इंदिरा चैक स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी श्री पवन मीणा तथा उप अधीक्षक श्री भूपेंद्र सोनी ने बच्चों को भ्रष्टाचार की परिभाषा समझाते हुए बताया कि किस प्रकार कोई भी नागरिक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की मदद से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ सकता है।

वक्ताओं ने एसीबी की पूर्ण कार्य प्रणाली पर भी प्रकाश डाला तथा बताया कि भ्रष्टाचार के किसी भी प्रकरण में एसीबी की सहायता प्राप्त करने के लिए नागरिक टोल फ्री नंबर 1064 तथा ब्यूरो के व्हाट्सएप नंबर 9413502834 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

कार्यक्रम में उक्त अधिकारियों के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टीम सदस्य दारा सिंह, जगदीश राय, नरेश कुमार, रमन कुमार तथा भूपेंद्र कुमार भी शिविर में उपस्थित रहे। शाला के प्राचार्य तरुण गुप्ता ने इस जन जागरूकता अभियान के आयोजन के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम का का धन्यवाद ज्ञापित किया। (फोटो सहित)

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!