
कालानाडा में जन सनुवाई एवं पौधरोपण
अरांई। कालानाडा ग्राम पंचायत में उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपखण्ड अधिकारी देवी लाल यादव ने ग्रामीणों से रूबरू हो कर समस्याओं का समाधान किया। जन सुनवाई में दस समस्याओं का पंजीयन हुआ जिसमें राजस्व विभाग की 3, पंचायतराज विभाग की 2, सार्वजनिक निर्माण विभाग 2, विधुत विभाग की एक, कृषि विभाग की 2 समस्याएं सुनी गई जिनक उपखण्ड अधिकारी संबधित विभागों को समस्याए भेज कर उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। जन सुनवाई में सरपंच देवकरण डुक्या, ग्राम विकास अधिकारी प्रहलाद गुर्जर, कृषि पर्यवेक्षक सरिता चौधरी सहित ग्रामीण माेजूद थे। उपखण्ड अधिकारी देवी लाल यादव में ग्राम पंचायत परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होने ग्रामीण विभागों को उनके कार्यालय स्थल पर पौधरोपण करने के निर्देश दिये।