
9 फरवरी को समस्त उपखण्ड मुख्यालयों पर आयोजित होगी जनसुनवाई
धौलपुर। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि माह के द्वितीय गुरूवार को होने वाली उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन समस्त उपखण्ड मुख्यालयों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। उन्होंने उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में प्रार्थीगणों को बुलाये जाने हेतु संबंधित पटवारी तथा ग्राम विकास अधिकारियों को पाबन्द कराने के निर्देश दिए साथ ही जनसुनवाई में भाग लेने हेतु समस्त विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने हेतु पाबन्द करने के निर्देश दिए।