 
                        
        पंच हथाई व रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग
बामनवास: मुख्यालय के बरनाला कस्बे की गुलाबा ढाणी में स्थित पंच हथाई व आम रास्ते पर कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग ग्राम वासियों द्वारा जिला कलक्टर से की गई है। गुलाब ढाणी बरनाला निवासी नाथू लाल मीणा ने बताया कि इस अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला कलक्टर व एसडीएम बामनवास को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि पंच हथाई व आम रास्ते पर कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा जबरन पत्थर डालकर अतिक्रमण किया हुआ है। इसके बारे में पूर्व में भी कई बार आग्रह किया जा चुका है। एसडीएम बामनवास ने तहसीलदार को वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं वहीं तहसीलदार ने ग्राम पंचायत बरनाला के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि हथाई व आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की शीघ्र कार्रवाई की जाए। इन सबके बावजूद भी सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आज तक नहीं की गई इससे मोहल्ले वासियों में रोष व्याप्त है। नाथूलाल मीणा ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस थाना बाटोदा को भी अवगत कराया हुआ है एवं  जिला कलक्टर को पुनःज्ञापन देकर गुलाबा ढाणी स्थित पंच हथाई व आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने व पट्टा जारी करने की कार्रवाई की मांग की गई है।
     
                                                                        
                                                                    