 
                        
        पुरोहित व काबरा ने खिलाड़ियों को खेल किट वितरण की
सवाईपुर. सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाहों द्वारा खिलाड़ियों को खेल किट वितरण की गई | शारीरिक शिक्षक अशोक पोरवाल ने बताया कि आज सवाईपुर विद्यालय से 14 वर्ष छात्र वर्ग हॉकी की टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई, टीम को भामाशाह घनश्याम पुरोहित सवाईपुर व अमन काबरा भीलवाड़ा के द्वारा टीम के 15 खिलाड़ियों को खेल किट व शूज वितरण किए, यह टीम आसींद क्षेत्र के हाथीभाटा, कबराड़िया में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में टीम प्रभारी गोपाल डाड़ के नेतृत्व में भाग लेने के लिए गई | इस दौरान भामाशाह घनश्याम पुरोहित, चेतन सुथार, मयंक काकरिया, सत्यप्रकाश भारद्वाज, शारदा सुखवाल व लक्ष्मी कुमावत आदि विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा.
 
                                                                        
                                                                    