पुष्करणा ब्राह्मण समाज व महावर वैश्य नवयुवक मंडल ने होली मिलन समारोह मनाया
खैरथल। पुष्करणा ब्राह्मण समाज की ओर से सात दिवसीय फाग उत्सव का समापन हुआ। अंतिम दिन धूलंडी पर समाज के लोगों ने पारंपरिक उल्लास के साथ राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह मनाया। महिलाओं ने भी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ फाग उत्सव मनाया और भजन-कीर्तन कर भक्तिमय माहौल बनाया। देर शाम समाज के श्रद्धालुओं की ओर से सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें कुंभ यात्रा से लौटे श्रद्धालु विशेष रूप से शामिल हुए। समाज के अध्यक्ष ध्रुव उपाध्याय व पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश मांधु ने बताया कि यह उत्सव आपसी प्रेम, सद्भाव और संस्कृति को संजोए रखने का एक माध्यम है।
इधर महावर वैश्य नवयुवक मंडल द्वारा 37वां होली मधुर मिलन समारोह माह्यवर भवन, मांतोर रोड पर मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत कुमार गुप्ता आरएएस, उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि अतिथि के के रूप में ओमप्रकाश गुप्ता रा ओमप्रकाश गुप्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय वैश्य महासभा, दिल्ली, ग्यारसी राम गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष, शशि महासेवा ट्रस्ट, भिवाड़ी एवं सर्वेश गुप्ता महावर अध्यक्ष, व्यापार समिति, खैरथल उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता देवेंद्र कुमार गुप्ता ने की। इस अवसर पर बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसके बाद सभी प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया। महिलाओं को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में महावर वैश्य नवयुवक मंडल के अध्यक्ष गिर्राज महावर, कार्यकारी अध्यक्ष गौरव महावर, सचिव देवेंद्र महावर, कोषाध्यक्ष नवीन महावर, ललित ललित गुप्त,। जयप्रकाश गुप्ता, राजेंद्र, महेश, लोकेश, मनीष आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन दीनदयाल गुप्ता की ओर से किया गया।