
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कारस देव बाबा मेले का किया उद्घाटन
वैर . उपखंड के गांव जहाज में कारस देव बाबा का लक्खी मेला कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव के द्वारा किए गए उद्घाटन के साथ ही शुरू हो गया , कैबिनेट मंत्री भजनलाल का कमेटी के सदस्यों ने चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया, गांव जहाज में यह मेला वर्ष में दो बार लगता है, मंदिर पर दर्शन करने वाले श्रद्धालु जो मध्य प्रदेश, यूपी,हरियाणा दिल्ली आदि दूरदराज के प्रांतों से भारी संख्या में आते हैं तथा मनौती मांगते हैं, इसके अलावा मनौती पूर्ण होने पर जात देने के लिए भी आते हैं, मंत्री जाटव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी प्राचीन व गौरवमई संस्कृति के प्रतीक हैं इससे भाईचारा बढ़ता है, लोगों ने कारस देव बाबा के मंदिर तक पहुंचने वाली सड़क जो बहुत ही खराब हालत में है उसे शीघ्र ही ठीक कराने की मांग की जिसे दो महीने में ठीक कराने का आश्वासन मंत्री ने दिया, उपखंड के प्रशासन द्वारा मेले की व्यवस्थाओं की देखभाल की जा रही है एवं पुलिस थाना वैर से मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जाब्ता लगाया गया है | इसके अलावा नगर पालिका चेयरमैन विष्णु महावर ने कारस देव बाबा के मंदिर पहुंचकर दर्शन किए एवं मेले की व्यवस्थाओं को देखा, कमेटी के सदस्यों ने चेयरमैन महावर का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत किया |