Dark Mode
वॉट्सऐप का QR बेस्ड चैट ट्रांसफर फीचर रोलआउट

वॉट्सऐप का QR बेस्ड चैट ट्रांसफर फीचर रोलआउट

QR-कोड स्कैन कर एक फोन से दूसरे फोन में चैट ट्रांसफर कर सकेंगे यूजर्स


नई दिल्ली . इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने चैट ट्रांसफर फीचर रोलआउट कर दिया है। इसके जरिए यूजर्स QR-code स्कैन करके एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में चैट ट्रांसफर कर सकेंगे।

वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी META के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इस नए फीचर की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा,'यदि आप अपनी वॉट्सऐप चैट को एक नए फोन पर ले जाना चाहते हैं, तो अब आप चैट को क्लाउड पर अपलोड किए बिना एक से दूसरे डिवाइस पर शेयर कर पाएंगे।'
कैसे काम करेगा क्यूआर बेस्ड चैट ट्रांसफर फीचर
वॉट्सऐप का क्यूआर बेस्ड चैट ट्रांसफर फीचर लोकल वाईफाई कनेक्शन पर काम करता है। वॉट्सऐप का कहना है कि यूजर्स ऐप से बाहर निकले बिना अपनी पूरी चैट और मीडिया फाइल को ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस फीचर के जरिए चैट ट्रांसफर कैसे करें?

सबसे पहले नए फोन में वॉट्सऐप को डाउनलोड कर लें, साथ ही दोनों फोन में WiFi और लोकेशन ऑन करें लें।
अब दोनों फोन के Settings > Chats और फिर Chat transfer पर जाएं।
इसके बाद नए फोन में सेम नंबर से वॉट्सऐप में रजिस्टर करें।
अब क्यूआर बेस्ड चैट ट्रांसफर का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसके जरिए आप एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर डेटा और मीडिया फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे।
कब क्यूआर बेस्ड चैट ट्रांसफर फीचर का यूज नहीं कर पाएंगे यूजर्स
क्यूआर बेस्ड चैट ट्रांसफर फीचर तभी काम करेगा जब दोनों फोन में एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हों। हालांकि, ऐप यूजर्स आईफोन से एंड्रॉयड डिवाइस भी चैट ट्रांसफर कर सकते हैं, जिसके लिए कंपनी ने चैट मूव फीचर दिया है।

इस प्रोसेस के जरिए चैट ट्रांसफर करने से डेटा सेफ रहता है
वॉट्सऐप का कहना है कि थर्ड पार्टी ऐप्स और क्लाउड की तुलना में इस फीचर के जरिए डेटा ट्रांसफर करना ज्यादा सेफ रहता है। यह प्रोसेस में डेटा केवल दो डिवाइसों के बीच शेयर होता है और ट्रांसफर प्रोसेस पूरी तरह से एन्क्रिप्ट रहता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!