Dark Mode
घोषणाओं का गुणवत्ता से समयबद्ध प्रभावी क्रियान्वयन करें : मदन दिलावर

घोषणाओं का गुणवत्ता से समयबद्ध प्रभावी क्रियान्वयन करें : मदन दिलावर

  • बजट घोषणाओं पर समीक्षा बैठक
  • जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
  • कहा - अधिकारी सजगता एवं उत्तरदायित्व का परिचय दें

जोधपुर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए समयबद्धता, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ दायित्व निभाएं और योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करें।
प्रभारी मंत्री ने रविवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जोधपुर जिले से संबंधित बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए।
बैठक में राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जोधपुर जिला प्रभारी सचिव दिनेश कुमार, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, ओसियां विधायक भैराराम सियोल, बिलाड़ा विधायक अर्जुनराम गर्ग, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, ज़िला कलक्टर गौरव अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम ( उत्तर - दक्षिण) आयुक्त सिद्धार्थ पालाचीनामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) सुरेंद्र पुरोहित सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी मंत्री दिलावर ने अधिकारियों को इस बारे में निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी विभागीय अधिकारी जनहितकारी योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए सक्रियता प्रदर्शित करें।

बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा
बैठक में बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के सम्बन्ध में भूमि आवंटन/उपलब्धता/चिन्हीकरण की स्थिति, भूमि आवंटन एवं निर्माण कार्य से पूर्व संस्थानों को प्रारम्भ किये जाने के लिए वैकल्पिक/किराये के भवनों का चयन, विभिन्न विभागों के सम्बन्ध में वर्ष 2024-25 के लिए की गयी बजट घोषणाओं की प्रगति, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति की स्थिति एवं आवश्यक कार्य योजना, राइजिंग राजस्थान के एमओयू के क्रियान्वन की स्थिति, किसान पंजीयन शिविर एवं जिले से सम्बंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए इनके बारे में विस्तार से निर्देश दिए गए।

प्रक्रिया में तेजी लाएं
प्रभारी मंत्री दिलावर ने निर्देश दिए कि योजनाओं के लिए आवश्यक भूमि चिन्हीकरण एवं आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्धारित मानकों के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर भूमि चयन एवं आवंटन सुनिश्चित किया जाए।

पेयजल प्रबंधन एवं ग्रीष्म ऋतु की पूर्व तैयारी पर जोर
प्रभारी मंत्री ने आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति प्रबंधन को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए और कहा कि पेयजल संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं जलदाय विभाग समय रहते प्रभावी रणनीति तैयार करें, जल स्रोतों की मरम्मत एवं जल वितरण व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाए।

कृषि क्षेत्र में नवाचार और किसान पंजीकरण को बढ़ावा
फार्मर्स रजिस्ट्री कैंपों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि अधिकतम किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं का प्रभावी प्रचार-प्रसार किया जाए तथा डिजिटल तकनीकों का उपयोग कर किसानों को सशक्त बनाया जाए।

जिले से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचा, ग्रामीण विकास एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के कार्यान्वयन में दक्षता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करें तथा जिले के विकास में गतिशीलता लाएं।

प्रभावी क्रियान्वयन के ठोस निर्देश
प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट किया कि सरकार बजट घोषणाओं एवं विकास कार्यों की हर स्तर पर सतत निगरानी कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन त्वरित गति से किया जाए एवं गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागीय अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि योजनाओं का अधिकतम लाभ आमजन तक पहुंच सके।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!