
जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक आयोजित, बाल संरक्षण अभियानों की हुई समीक्षा
पाली। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चन्द्रभान सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं संयुक्त कार्य योजना की त्रैमासिक समीक्षा की गई।
इस अवसर पर बाल अधिकारिता विभाग के अधिकारियों ने विभागीय अभियानों की प्रगति के संबंध में जानकारियां दी। बैठक के दौरान बाल नशा मुक्ति हेतु चलाए जा रहे अभियान एवं पोस्को अधिनियम का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन संबंधित चर्चा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी ने कहा कि बालकों के प्रति हमारा विशेष दायित्व है, बालक हमारे समाज का भविष्य है। बाल अधिकार एवं संरक्षण हेतु आमजन को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की आवश्यकता है।
बैठक के दौरान बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डॉ. टीना अरोड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भोमाराम, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री रशीद मोहम्मद, सदस्य श्री जितेंद्र परिहार, श्रीमती दीपिका चौहान, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्रीमती पुष्पलता टांक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी जयेश पण्डया, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डॉ ज्योति प्रकाश अरोड़ा, अधीक्षक राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह श्री जितेंद्र सोनीगरा तथा पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।