Dark Mode
रिटायरमेंट के बाद चेन्नई पहुंचे आर अश्विन, ढोल नगाड़ों के साथ जबरदस्त स्वागत

रिटायरमेंट के बाद चेन्नई पहुंचे आर अश्विन, ढोल नगाड़ों के साथ जबरदस्त स्वागत

भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने बुधवार को गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 38 वर्षीय खिलाड़ी रिटायरमेंट के अगले दिन ही स्वदेश पहुंचे और फिर गुरुवार को चेन्नई में घर पर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में अश्विन के संन्यास के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। भारत को ऑस्ट्रेलिया में अभी दो टेस्ट और खेलने हैं। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। अश्विन के घर पहुंचने ही उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ। इस दौरान उनके घर पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

स्पिनर के चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट थी। उनपर फूलों की बारिश हो रही थी। उन्हें फूलों का हार भी पहनाया गया। अश्विन सबसे पहले अपने पिता से मिले, पिता ने उन्हें गले लगाया और उनकी पीठ थपथपाई। वह उसके बाद मां से मिले, इस दौरान उनकी मां ने उन्हें गले से लगाया और भावुक हो गईं। अश्विन ने कुछ लोगों को ऑटोग्राफ भी दिया। वहीं अश्विन के घर पहुंचने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हर कोई अश्विन की सादगी का कायल हो गया है। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिलहाल, अश्विन भे ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया लेकिन वह आईपीएल सहित क्लब क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!