Dark Mode
आर अश्विन ने उल्टा दौड़कर लपका हैरतअंगेज कैच

आर अश्विन ने उल्टा दौड़कर लपका हैरतअंगेज कैच

दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने शनिवार को इंडिया और न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट में गजब की फुर्ती दिखाई। उन्होंने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान डेरिल मिचेल का हैरतअंगेज कैच लपका। 38 वर्षीय अश्विन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उल्टा दौड़कर मिचेल को पवेलियन भेजा। मिचेल के बल्ले से 44 गेंदों में 21 रन बने, जिसमें एक चौका और एक सिक्स भी शामिल है।


मिचेल ने रविंद्र जडेजा द्वारा डाले गए 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हवाई फायर का प्रयास किया। वह आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का मारना चाहते थे। हालांकि, बल्ला सही से कनेक्ट नहीं हुआ ऐसे में मिड ऑन पर मौजूद अश्विन मौका भांपकर उल्टे दौड़े और गेंद के करीब पहुंच गए। एक समय लगा कि गेंद हाथ से निकल जाएगी। लेकिन अश्विन ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपक लिया। अश्विन का एफर्ट देखकर आप भी वाह कहेंगे। वहीं अश्विन के इस बेहतरीन कैच लपकने का वीडियो बीसीसीआई ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है। क्रिकेट फैंस अश्विन की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि, अभी अश्विन में दम है, शेर बूढ़ा नहीं हुआ है। दूसरे ने कहा कि, पीछे की ओर दौड़कर कैच पकड़ना बेहद मुश्किल होता है। अश्विन का जवाब नहीं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!