 
                        
        राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के पहले राउंड से बाहर
पेरिस। लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। 14 बार के चैंपियन नडाल को चौथी सीड एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सीधे सेटों में 6-3, 7-6 और 6-3 से हराया।
वहीं, भारत के नंबर-1 टेनिस प्लेयर सुमित नागल को भी पहले राउंड में पराजय झेलनी पड़ी। उन्हें दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी रूस के करेन खाचानोव ने सीधे सेटों में 6-2, 7-6, 6-0 से हराया। मेंस सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में सितसिपास और सिनर ने जीत हासिल की। विमेंस सिंगल्स में टॉप सीड इगा स्वियातेक और नाओमी ओसाका ने जीत दर्ज की।
3 घंटे चला नडाल-ज्वेरेव मैच
14 बार के चैंपियन राफेल नडाल और युवा स्टार एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच पहला राउंड का मुकाबला 3 घंटे 5 मिनट तक चला। इसमें कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहले सेट को ज्वेरेव ने 6-3 से अपने नाम किया और मुकाबले में बढ़त हासिल कर ली। मैच का दूसरा सेट अधिक रोमांचक रहा। इसमें दोनों स्टार एक-एक अंक के लिए भिड़ते नजर आए। इस सेट को ज्वेरेव ने 7-6 से जीतकर अपनी बढ़त को दोगुना कर लिया। तीसरा सेट नडाल के लिए करो या मरो का था, लेकिन वे इसे बचा नहीं सके और 3-6 से हार गए।
 
                                                                        
                                                                    