 
        
        दो ट्रेनों का रायला और हमीरगढ़ ठहराव की घोषणा
भीलवाड़ा। यात्रियों की सुविधा के लिए दो ट्रेनों का रेलवे ने रायला रोड़ व हमीरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव की घोषणा की है। यह ठहराव 6 माह के लिए दिया जा रहा है जो समीक्षा के बाद बढ़ाया भी जा सकता है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, गाडी संख्या 19609, उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेश त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 4 फरवरी 23 से हमीरगढ़ स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन का आगमन 16.43 बजे एवं प्रस्थान 16.45 बजे होगा। इसी प्रकार गाडी संख्या 19610, योगनगरी ऋषिकेश -उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 4 फरवरी 23 से हमीरगढ स्टेशन पर 11.20 बजे आयेगी और11.22 बजे प्रस्थान करेगी। उधर, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा का रायला रोड स्टेशन पर ठहराव 4 फरवरी से होगा। रेलवे के अनुसार, गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा 4 फरवरी 23 से रायला रोड स्टेशन पर 14.42 बजे आगमन एवं 14.44 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस 4 फरवरी 23 से रायला रोड स्टेशन पर 11.52 बजे आगमन एवं 11.54 बजे प्रस्थान करेगी। रेलवे का कहना है कि यह ठहराव छ: माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।
 
                                                                        
                                                                    