Dark Mode
दो ट्रेनों का रायला और हमीरगढ़ ठहराव की घोषणा

दो ट्रेनों का रायला और हमीरगढ़ ठहराव की घोषणा

 
भीलवाड़ा। यात्रियों की सुविधा के लिए दो ट्रेनों का रेलवे ने रायला रोड़ व हमीरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव की घोषणा की है। यह ठहराव 6 माह के लिए दिया जा रहा है जो समीक्षा के बाद बढ़ाया भी जा सकता है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, गाडी संख्या 19609, उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेश त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 4 फरवरी 23 से हमीरगढ़ स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन का आगमन 16.43 बजे एवं प्रस्थान 16.45 बजे होगा। इसी प्रकार गाडी संख्या 19610, योगनगरी ऋषिकेश -उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 4 फरवरी 23 से हमीरगढ स्टेशन पर 11.20 बजे आयेगी और11.22 बजे प्रस्थान करेगी। उधर, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा का रायला रोड स्टेशन पर ठहराव 4 फरवरी से होगा। रेलवे के अनुसार, गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा 4 फरवरी 23 से रायला रोड स्टेशन पर 14.42 बजे आगमन एवं 14.44 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस 4 फरवरी 23 से रायला रोड स्टेशन पर 11.52 बजे आगमन एवं 11.54 बजे प्रस्थान करेगी। रेलवे का कहना है कि यह ठहराव छ: माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!