
रायसर थाना पुलिस ने अवैध हथियार(तलवार) के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण राजीव पचार ने जानकारी देते हुए बताया की जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण डॉ हरिप्रसाद के निकट सुपरविजन में प्रदीप सिंह यादव सी ओ वृत्त जमवारामगढ़ के निर्देशन में राम मिलन मीणा पुलिस निरीक्षक एवं थानाधिकारी पुलिस थाना रायसर के नेतृत्व में थाना हाजा पर टीम का गठन कर मुखबिर खास की सूचना पर कुम्हारों का मोहल्ला रायसर में अवैध धारदार हथियार(तलवार) लेकर घूमते हुए मुलजिम दीपक कुमार पुत्र मुरारीलाल खटीक (30) निवासी निवासी कुम्हारों का मोहल्ला रायसर थाना रायसर को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीबद्ध किया गया।