हाथ उठाकर कर सारी दुनिया में अमन-चैन की दुआएं मांगी
सीकर. मुबारक माह रमजान के शुक्रवार को जिले के तमाम मस्जिदों खानकाहों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। नमाज के बाद लोगों ने परवरदिगार से हाथ उठाकर कर सारी दुनिया में अमन-चैन की दुआएं मांगी। सुबह से ही उत्साह :सुबह से ही लोग नमाज की तैयारी में जुट गए। बारह बजे दिन से ही मुसलमान भाई अपने-अपने इलाकों की मस्जिदों में पहुंचने लगे। शहर में दोपहर 12.30 बजे से दो बजे तक अलग-अलग मस्जिदों में रमजान केपहले जुमे की नमाज अदा की गई। जिन लोगों को मस्जिद के भीतर जगह नहीं मिली उन्हें खुले आकाश में ही बाहर में ही नमाज अदा करनी पड़ी। मस्जिद के आसपास सड़कों, गली-कूचों में भी नमाजियों ने नमाज अदा की। जुमे का खुतबा पढ़ा : इस मौके पर मस्जिद के पेशइमाम खतीबों ने पहले जुमा का खुतबा पढ़ा उसके बाद रमजान की फजीलत बयान की।