
पिंक सिटी जयपुर का नया सितारा राज खान
जयपुर ।पिंक सिटी जयपुर शहर में हुआ माइंड ब्लोइंग की तरफ से नेशनल डायमंड अवॉर्ड्स इस अवार्ड नाइट में मिस्टर राज खान ओनर केटीसी ग्रुप ( वाटर प्रूफिंग किंग) ग्रुप चीफ गेस्ट रहे और मलाइका अरोड़ा और सुनील शेट्टी सेलिब्रिटी गेस्ट रहे, शाम के सुहाने मौसम में ये शाम प्रसिद्ध व्यक्ति के नाम रही मुंबई के बॉलीवुड के काफी बड़े सेलिब्रिटी इस शाम में रहे और कई महिलाओं ने मॉडलिंग की ओर महिला सहक्तिकरण को बढ़ावा मिला कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा.मिस्टर राज खान जी को चीफ गेस्ट बनाया गया क्योंकि राज खान समाज में बहुत अच्छे कार्य कर रहे हे बेटियो के लिए महिलाओं के लिए उनके सशक्तिकरण में अनूठी भूमिका निभा रहे हे कभी किसी संस्था को हेल्प करने के लिए मना ni करते जो महिलाओं और बच्चों बुजुर्गो के लिए काम करती है राज खान का मानना है बच्चे और बुजुर्ग एक ऐसा वर्ग है जिनको प्यार के साथ सपोर्ट चाहिए होता है क्योंकि वो अपना कार्य खुद नहीं कर सकते राज खान बुजुर्गो की सेवा में अपना तन मन धन तीनो लगा देते ही उचित समय देते हैं समाजसेवा में बच्चो और महिलाओं के उद्धार के लिए अब तक कई कार्य कर चुके है महिला सशक्तिकरण पे जल्दी ही बहुत अच्छे कार्यक्रमों से जुड़ने वाले हे और केटीसी ग्रुप की तरफ से जितनी समाज सेवा हो सकेगी यथाशक्ति करते रहेंगे।