
लाभार्थी दिवस के रूप में मनाया राजस्थान दिवस
सूरजगढ़। प्रदेश सरकार से मिले निर्देशों के बाद सूरजगढ़ क्षेत्र में भी गुरुवार को राजस्थान दिवस लाभार्थी दिवस के रूप में मनाया गया। पंचायत समिति परिसर में राज्य सरकार की सभी विभागो की कल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित लाभार्थियो से मुख्यमंत्री का सीधा संवाद कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो के साथ खण्ड के करीब छह सौ लाभार्थियो के द्वारा मुख्यमंत्री संवाद को सीधे प्रसारण के द्वारा सुना गया। कार्यक्रम मे उपखण्ड अधिकारी कविता गोदारा,तहसीलदार स्वाती झा,ब्लॉक कार्यक्रम अध्यक्ष राजकुमार राठी,खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा शैलेश कुमार,ब्लाक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिनेश ,ब्लाक साख्यकी अधिकारी रामजस,प्रोगामर नरेन्द्र सिह,महिला बाल विकास अधिकारी मगन कंवर,ब्लाक शिक्षा अधिकारी सिंहराज सिंधल एंव अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।