महिला सम्मेलन के साथ धौलपुर में राजस्थान दिवस समारोह का आगाज
धौलपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार किसान, युवा, महिला और गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में राजस्थान दिवस (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च 2025) को भव्य रूप से मनाने के लिए राज्यभर में कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की गई है। 31 मार्च तक चलने वाले इस सप्ताहव्यापी महोत्सव की शुरुआत मंगलवार को महिला सम्मेलन के साथ हुई। इस अवसर पर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।
धौलपुर में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन नगर परिषद के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर निधि बी टी ने की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक धीरेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर, भाजपा नेता शिवचरण कुशवाह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलेभर से बड़ी संख्या में आई महिलाओं ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
सम्मेलन के दौरान महिलाओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत 80 पात्र लाभार्थियों को जिला कलक्टर एवं अतिथियों ने चाबी सौंपकर स्कूटी वितरित की। इससे पूर्व 34 गृहणियों को इंडक्शन कुकटॉप का वितरण किया गया। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थियों को पहली किश्त का वितरण किया गया।
राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन से धौलपुर का यह कार्यक्रम वर्चुअली जुड़ा रहा, जहां महिलाओं को कई योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिला समूहों को लगभग 100 करोड़ रुपये की सी.आई.एफ. राशि हस्तांतरित की गई। गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन और मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के अंतर्गत बालिकाओं को डीबीटी की गई। विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के तहत लाभान्वित छात्राओं को स्वीकृति पत्र दिए गए।
महिला सम्मेलन के दौरान सरकार द्वारा अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध की मात्रा 15 ग्राम से बढ़ाकर 25 ग्राम करने के निर्देश पत्र जारी गए। सोलर दीदी योजना के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए। इसके साथ ही प्रथम चरण में 1000 ग्राम पंचायतों में बर्तन बैंक योजना लागू करने की घोषणा की गई।
बुधवार 26 मार्च को किसान सम्मेलन का आयोजन
राजस्थान दिवस के सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार 26 मार्च को नगर परिषद के ऑडिटोरियम में किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों से जुड़ेंगे और कृषक हित में कई महत्वपूर्ण सौगातें सौंपेंगे।