राजस्थान मिशन 2030 परामर्श शिविर 29 अगस्त को
सवाई माधोपुर। राजस्थान मिशन 2030 परामर्श शिविर का आयोजन 29 अगस्त को प्रातः 11 बजे आलनपुर स्थित अशीर्वाद मैरिज गार्डन में किया जाएगा। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास, प्रदेश वासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार का प्रयास है कि राजस्थान वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बने। इसके लिए सरकार द्वारा विजन दस्तावेज 2023 तैयार करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि परामर्श शिविर में प्रबुद्धजनों, विषयविशेषज्ञ, युवाओं के सुझाव महत्वपूर्ण है।