Dark Mode
राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा एवं राजापार्क व्यापार मण्डल

राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा एवं राजापार्क व्यापार मण्डल

 

राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा एवं राजापार्क व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में हर वर्ष की भाति दिनांक 13 जनवरी 2024 शनिवार को विशाल लोहडी महोत्सव का आयोजन राजापार्क मुख्य चौराहा पर किया जा रहा है।

राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा एवं राजापार्क व्यापर मंडल के अध्यक्ष रवि नैय्यर ने बताया कि लोहड़ी समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण के सन्देश के साथ देशी गाय के गोकाष्ट, देशी घी, 31 जडीबुटीचर्स युक्त हवन सामग्री का उपयोग कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लोहड़ी प्रज्वलित की जायगी। कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी एवं श्री प्रेमचन्द बैरवा सहित जयपुर शहर के सभी विधायक एवं प्रमुख गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। समारोह के माध्यम से सभी प्रदेशवासियों से आहवान है कि पर्यावरण की रक्षा के लिए लोहड़ी प्रज्वलन एवं सभी मांगलिक कार्यों में गोकाष्ट का उपयोग करें।

राजापार्क व्यापार मंडल के महामंत्री मेहर परनामी एवं उपाध्यक्ष राजीव आहूजा, सुनील वर्मा, अमित परनामी ने बताया कि लोहड़ी समारोह को लेकर व्यापारियों में उत्साह एवं उमंग का माहौल है। समारोह में राजापार्क व्यापार मंडल के सभी व्यापारियों का समारोह सम्बन्धी सभी व्यवस्थाओं में सक्रीय योगदान रहेगा एवं समारोह में उपस्थित अतिथियों का सम्मान, सत्कार किया जायेगा। इस अवसर पर सम्पूर्ण बाजार में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा एवं समारोह स्थल पर आकर्षक साज सज्जा एवं लाइटिंग की जायगी।

राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा के उपाध्यक्ष संजीव नारंग, जितेन्द्र सचदेवा, लक्की सिंह कपूर एवं सचिव राजन सिंह ने बताया इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ो एवं नवजात शिशुओं की सुख समृधि एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु पारम्परिक रूप से पूजन किया जायेगा। लोहड़ी प्रज्वलन समारोह में गिद्दा व भांगड़ा एवं पारम्परिक गीत संगीत का आयोजन होगा एवं समारोह पश्चात उपस्थित सभी गणमान्य

नागरिको हेतु पारम्परिक रिवाज अनुसार रेवडी, मूंगफली प्रसाद वितरित किया जायेगा। लोहड़ी प्रज्वलन एवं अन्य मांगलिक कार्यों, हवन इत्यादि हेतु गोकाष्ट आर्य समाज आदर्श नगर

राजापार्क में उपलब्ध है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!