Dark Mode
राजस्थान राजस्व सेवा परिषद्, निम्बाहेड़ा ने किया  सांकेतिक विरोध 

राजस्थान राजस्व सेवा परिषद्, निम्बाहेड़ा ने किया  सांकेतिक विरोध 

निंबाहेड़ा/ राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के आह्वान पर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद की स्थानीय शाखा निम्बाहेड़ा के तीनो घटकों राज.पटवार संघ, कानूनगो संघ व तहसीलदार सेवा परिषद द्वारा सरकार की वादाखिलाफी एवं मुख्यमंत्री की उपस्थिति में  4 अक्टूबर 2021 को हुए समझौते के पूर्ण क्रियान्वयन आज दिनांक तक नहीं होने के विरोधस्वरुप आज उपखण्ड मुख्यालय निम्बाहेड़ा पर समस्त पटवारीगण, भू.अभिलेख निरीक्षकगण व नायब तहसीलदार के द्वारा सामुहिक अवकाश पर रहते हुए धरना व विरोध प्रदर्शन किया गया। परिषद की मांगे जल्द ही पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन जारी रखते हुए आगामी 24 अप्रेल से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत शुरु हो रहे मंहगाई राहत शिविर, प्रशासन गाँवों के संग एवं शहरों के संग अभियान का तथा राजस्व कार्यों का संपूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।
इस अवसर पर राज. तहसीलदार सेवा परिषद के नायब तहसीलदार कनेरा दिव्येशकांत परमार, नायब तहसीलदार उपखण्ड कार्यालय कांतिचन्द कोली तथा कानूनगो संघ के समस्त भू.अभिलेख निरीक्षकगण व पटवार संघ के समस्त पटवारीगण उपस्थित रहे। 
 
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!