 
                        
        राकेश शर्मा 20 सूत्री कार्यक्रम के बने सदस्य ,
पदमपुर . जिला कांग्रेस कमेटी निवर्तमान जिला महासचिव व विधायक सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर के प्रतिनिधि राकेश शर्मा को राज्य सरकार ने 20 सूत्री कार्यक्रम कीर्यानवन कमेटी का सदस्य मनोनीत किया . इस कमेटी के अध्यक्ष जिला प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल व जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा एंव पूर्व सांसद शंकर पन्नू , पूर्व विधायक सोहन लाल नायक , पूर्व विधायक सोना देवी , हनुमान मील सूरतगढ़ ,पंचायत समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंह , सादुलशहर , पंचायत समिति प्रधान सुनीता देवी रायसिहंनगर , पंचायत समिति की प्रधान राधा देवी नायक अनूपगढ़ सहित 19 सदस्य राजस्थान सरकार द्वारा मनोनीत किए गए हैं जो राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का जनता में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करेंगे । राकेश शर्मा तीन दशकों से कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रहकर पूर्ण निष्ठा और कर्मठता से कांग्रेस पार्टी को धरातल तौर पर मजबूत करने का काम लगातार करते रहें रहे हैं । उन्होंने हमेशा मजदूरों किसानों व्यापारियों और दुकानदारों के लिए हमेशा संघर्ष किया है वे अनेक आंदोलनों का नेतृत्व करते रहे हैं उन्हें राज्य सरकार द्वारा 20 सूत्री कार्यक्रम समिति का सदस्य बनाया जाना राजस्थान सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है ।
 
                                                                        
                                                                    