 
                        
        रैली निकाल कर शत प्रतिशत मतदान का किया आह्वान
भोपालगढ़. पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागोरिया के ग्राम विकास अधिकारी रामजीवण देवड़ा के नेतृत्व में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है! इसी कड़ी में ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम बुरच्छा में स्वीप गतिविधियाँ सतरंगी सप्ताह के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रैली निकाल कर 25 नवम्बर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया गया! इस दौरान ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी रामजीवण देवड़ा ने राउप्रावि बुरच्छा के छात्र - छात्राओं को हरी झंडी दिखा कर विद्यालय परिसर से रैली को रवाना किया ! रैली ढ़ोल थाली की थाफ व मतदान से सम्बन्धित नारों की गुंज *सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो* *चलों चले मतदान करें* । रैली आम गवाड़, राजपूतों, मेघवालों, नायकों के बास से होकर गुजरी रास्ते में जितने भी मकान दुकान आए उन पर मिलने वाले समस्त मतदातओं को पीले चावल देकर मतदान में भाग लेने का आग्रह किया गया एवं शत् प्रतिशत मतदान की भोलावन दी! इस मौके ग्राम विकास अधिकारी रामजीवण देवड़ा, मनोहर गुर्जर, सेठाराम गुर्जर, धर्माराम गुर्जर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तुलसी देवी बाह्यण, आयचुकी गुर्जर ,अध्यापक राजेन्द्र राजपुरोहित, कृष्ण कुमार शर्मा, मंजू सेवंर , बीएलओ नेमीचन्द मीणा ,मोहम्मद शहनवाज, महिपाल सिंह के साथ विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।
 
                                                                        
                                                                    