Dark Mode
रामनरेशी बाई मीना का जीवन होगा खुशहाल

रामनरेशी बाई मीना का जीवन होगा खुशहाल

सवाई माधोपुर। पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत डेकवा निवासी रामनरेशी बाई मीना खेती एवं पशुपालन से बमुश्किल परिवार का पालन-पोषण करती है। जब उसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि रजवाना में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवा के संग अभियान शिविर लगाया जा रहा है।इस पर रामनरेशी बाई मीना अपनी माता मोत्या देवी का जनाधार कार्ड, बिजली का बिल, गैस की डायरी, जॉब कार्ड लेकर रजवाना में लग रहे महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में पहुंची। कैंप में पंजीकरण करवाने के लिए उसने अपने दस्तावेज कम्प्यूटर ऑपरेटर को दिए। कम्प्यूटर ऑपरेटर ने जैसे ही जनाधार कार्ड नम्बर कम्प्यूटर में फीड किया वैसे ही रामनरेशी बाई मीना की माता मोत्या देवी राज्य सरकार की प्रमुख 9 योजनाओं इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री 100 यूनिट निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क 2000 यूनिट कृषि बिजली, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना की पात्र मिली।


इस पर शिविर प्रभारी ने हाथों-हाथ रामनरेशी बाई मीना को उक्त योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। महंगाई राहत कैंप इतनी जल्दी एक साथ 9 प्रमुख योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर रामनरेशी बाई मीना ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के माध्यम से महंगाई से आहत गरीबों को राहत प्रदान की है। रामनरेशी ने कहा कि मुझे विश्वास हो गया है कि अब उक्त योजनाओं का लाभ हमे मिलेगा ही मिलेगा। उसने कहा कि इतनी सारी योजनाओं की गारंटी मिलने से हमारे घर का खर्च भी कम होगा। इसके लिए मैं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को कोटि-कोटि धन्यवाद देती हूँ। जिन्होंने इन शिविरों के माध्यम से गरीबों को घर बैठे लाभ पहुंचाया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!