 
                        
        रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए लगाया रामरसोड़ा
भोपालगढ़। उपखंड क्षेत्र के रजलानी गांव में 0151 ग्रुप की ओर से रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए रामरसोड़े की सुविधा शुरू की गई है। युवा कार्यकर्ता हरीश चंवेल व रामभरोस पांगा ने बताया कि लोकदेवता बाबा रामदेव महाराज की समाधि रामदेवरा में भरने वाले विशाल मेले में दर्शनार्थ जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए 0151 ग्रुप की ओर से रजलानी में रामरसोड़े की सुविधा शुरू की गई है जिसमें दूरदराज से चलकर पैदल यात्रा करने वाले जातरूओं की सेवा की जा रही है। पैदल यात्रियों के लिए लगाए गए भंडारे में हर दिन हजारों जातरूओं को केले वितरित किए जाते हैं व शीतल जल, शरबत, चाय, नमकीन, बिस्कुट व पोहे के नाश्ते का अल्पाहार करवाया जाता है। साथ ही जातरूओं को थकान व अन्य दर्द से निजात देने के लिए दवाइयां व टेबलेट भी बांट रहे हैं। इसके अलावा थके हुए व रात्रि विश्राम करने वाले जातरूओं के लिए रामरसोड़े में ठंडी हवा के लिए कूलर व सोने के लिए बिस्तर की भी सुविधा की जा रही है। 0151 ग्रुप के प्रमेश सांगवा, महीपाल झींझा, रामू फिड़ौदा, महादेव स्टूडियो संचालक हरीश चंवेल, रामभरोस पांगा नाड़सर, सुनील पाड़ीवाल, मनीष चंवेल MC, विकास बेड़ा, महेंद्र बसवाना, गुलाब दाड़मी आदि पैदल जातरूओं की दिन-रात सेवा करने में लगे हुए हैं।
 
                                                                        
                                                                    