 
                        
        रामस्वरूप मीना को मिली 8 प्रमुख योजनाओं की गारंटी
सवाई माधोपुर। उपखण्ड चौथ का बरवाड़ा के गांव महापुरा निवासी रामस्वरूप मीना खेती और पशुपालन से अपना जीवन यापन करता है। उसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पता चला कि राज्य सरकार महंगाई से राहत देने के लिए जगह-जगह महंगाई राहत कैंप लगवा रही है और मंगलवार को उनके गांव में भी महंगाई राहत कैंप लगाया जाएगा, तो वह भी राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं के लाभ के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड लेने के लिए अपना जनाधार कार्ड लेकर कैंप में पहुंच गया।
यहां पर रामस्वरूप ने जनाधार कार्ड का नम्बर कैंप व्यवस्थाओं में लगे कार्मिकों से कम्प्यूटर में फीड करवाया तो रामस्वरूप मीना इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 100 यूनिट निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य, मुख्यमंत्री चिंरजीवी दुर्घटना, ग्रामीण रोजगार गारंटी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का पात्र साबित हुआ।
इस पर उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा उपेन्द्र शर्मा ने रामस्वरूप मीना को पंजीकरण करवाने के तुरन्त बाद उक्त योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हाथों-हाथ सौंप दिए। रामस्वरूप मीना इतनी जल्दी एक साथ 8 योजनाओं के लाभ की गारंटी कार्ड पाकर कहने लगा कि अब मुझे निश्चित ही इन योजनाओं का लाभ मिलेगा मेरा लाभ भी पक्का हो गया है। मेरा जीवन भी आसान होगा। उसने ऐसी जन हितैषी योजना प्रारम्भ करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया।
 
                                                                        
                                                                    