Dark Mode
ऑपरेशन स्माईल को लेकर रेंज स्तरीय कार्यशाला आयोजित

ऑपरेशन स्माईल को लेकर रेंज स्तरीय कार्यशाला आयोजित

  • कार्यशाला में ट्रांसजेंडर समुदाय उत्थान को लेकर हुई चर्चा

पाली। ट्रांसजेंडर समुदाय को उनके संवैधानिक अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों के प्रति संवेदनशील बनाते हुए उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के परियोजनार्थ राजस्थान पुलिस एवं रोटरी क्लब की सहभागिता से सोमवार को जिला परिषद सभागार पाली में रेंज स्तरीय एक दिवसीय ऑपरेशन स्माईल विषय के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री द्वारा किया गया।
उद्घाटन के दौरान पाली रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस प्रदीप मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, रोटरी क्लब के पूर्व सहायक गवर्नर राजेन्द्र सुराणा एवं रोटरी क्लब पाली के अध्यक्ष ताराप्रकाश खण्डेलवाल उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में रेंज पाली के 04 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण, 01 उप अधीक्षक पुलिस, 01 निरीक्षक पुलिस, विभिन्न थानों से आये 62 नोडल अधिकारियों सहित आशा कंवर गादीपति पाली मारवाड एवं ट्रांसजेंडर समुदाय के 15 सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान मुख्य वक्ता राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, जोधपुर से निरीक्षक पुलिए पंकज राज माथुर द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के कानूनी अधिकारों की रक्षा करने में पुलिस कार्मिकों की भूमिका, उनके कानूनी अधिकारों की सुरक्षा एवं ट्रांसजेंडर समुदाय से भेदभाव रखने वालों की शिकायतों की जाँच में पुलिस अधिकारियों की भूमिका एवं जिम्मेदारी, ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम 2019 व ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) नियम 2020 के संबंध में विस्तृत व्याख्यान दिया गया। इस मौके पर राजस्थान पुलिस में कार्यरत राज्य की एकमात्र ट्रांसजेंडर कानि. गंगा जिला जालोर द्वारा उनके पुलिस बेडे में शामिल होने के दौरान एवं उसके पश्चात् नीजी जीवन एवं कार्यस्थलों पर आयी चुनौतियों के बारें में बताया गया। ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए जो काफी प्रेरणादायक रहा। इसी क्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेषक ज्योतिप्रकाश अरोड़ा ने राजस्थान सरकार द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिये चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारें में विस्तारपूर्वक बताया गया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!