 
                        
        शिवनाल महादेव मंदिर पर रावणा राजपूत समाज ने चढ़ाई ध्वजा
आमेट. आमेट तहसील के सेलागुडा ग्राम पंचायत के प्राचीन एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थल शिवलाल स्थित भगवान श्री महादेव मंदिर पर मेवाड़ क्षत्रिय रावणा राजपूत सेवा संस्थान द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ के मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। इससे पूर्व पहले समाज के मऔतबइर लोगों द्वारा मंदिर के दानपात्र को 1 वर्ष बाद खोला गया। जिसमें 8655 रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई। यह राशि मंदिर की सेवा पूजा के लिए काम में ली जाएगी। तत्पश्चात महंत नैन गिरी जी महाराज एवं पंडित धनराज शर्मा के सानिध्य में मेवाड़ क्षत्रिय रावणा राजपूत सेवा संस्थान के अबे सिंह चौहान,शंकर सिंह,बाबू सिंह,मनोहर सिंह,लालसिंह, जयसिंह भाटी,भगवान सिंह, कानसिंह,बाबू सिंह,वर्दी सिंह,लाल सिंह,कालूसिंह, प्रताप सिंह, शंभूसिंह, प्रतापसिंह देवी सिंह, किशन सिंह जगदीश सिंह, आदि द्वारा ध्वजा को थाल में धरा ढोल नगाड़े के साथ मंदिर परिसर में बने श्री भगवान भोलेनाथ के मंदिर गृह में भोलेनाथ के समक्ष संतों के सानिध्य में पूजा अर्चना कर प्रसाद का भोग लगाकर रावणा राजपूत समाज के सदस्यों द्वारा मंदिर के गुम्मच पर ध्वजा चढ़ाई गई। इस अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
 
                                                                        
                                                                    