Dark Mode
आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी ने लॉन्च की अपनी नई जर्सी

आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी ने लॉन्च की अपनी नई जर्सी

आईपीएल 2025 का आयोजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। अब धीरे-धीरे चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे खिलाड़ी भी अपनी अपनी टीमों के साथ जुड़ने लगे हैं। विराट कोहली भी कुछ दिन में आरसीबी कैंप में शामिल होंगे। कप्तान रजत पाटीदार समेत अधिकतर खिलाड़ी आरसीबी कैंप में जुड़ गए हैं। इस बीच फ्रेंचाइजी ने अपनी नई जर्सी का अनावरण कर दिया है। साथ में ये भी बताया है कि फैंस आरसीबी की रेप्लिका जर्सी कब और कहां से खरीद सकते हैं। वहीं आरसीबी फैंस को ये नई जर्सी काफी भा रही है। बता दें कि, आरसीबी ने जर्सी 17 मार्च से पहले इसलिए लॉन्च की है।

क्योंकि आरसीबी का अनबॉक्स इवेंट 17 मार्च को होने वाला है। लेकिन उससे पहले आरसीबी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बतायाकि ये Puma रेप्लिका जर्सी 12 मार्चसे उपलब्ध होगी। फैंस आरसीबी की वेबसाइट और Puma India की वेबसाइट और एप से इन्हें खरीद सकते हैं। इनकी कीमतें भी तभी जारी होगी। रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने इस सीजन का सफर 22 मार्च से करेगी, जो आईपीएल 2025 का भी पहला मैच होगा। उसके सामने पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर होगी। मैच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!