
आरसीबी वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स, जानें संभावित प्लेइंग 11
आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार, 10 अप्रैल को खेला जाएगा। इस दौरान सभी की नजरें विराट कोहली और मिचेल स्टार्क की टक्कर पर होंगी। दिल्ली ने अब तक तीन मैचों में जीत हासिल की है। जबकि आरसीबी ने चार में से तीन मैच में जीत दर्ज की है। दोनों टीमें हालात और विरोधी टीम के अनुकूल खुद को ढालने में कामयाब रहीं हैं। आरसीबी ने कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में जीत दर्ज की और एकमात्र पराजय उसे चिन्नास्वामी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस के हाथों झेलनी पड़ी।
हालांकि, हार की वजह टीम की कोई कमी नहीं रही बल्कि चिन्नास्वामी की पिच ने उसे हैरान कर दिया। वहीं विशाखापत्तनम और चेन्नई जैसी अलग-अलग पिचों पर जीत दर्ज करके आई दिल्ली के खिलाफ आरसीबी को सावधान रहना होगा। वैसे विराट के फॉर्म में आने से मेजबान टीम के हौसले बुलंद है। हालांकि, विराट कोहली को मिचेल स्टार्क और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव से पार पाना होगा। कोहली ने स्टार्क के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 31 गेंद में 72 रन बनाए हैं। लेकिन इस सत्र में स्टार्क तीन मैचों में 11 की औसत से 9 विकेट ले चुके हैं। पावरप्ले में स्टार्क और कोहली की भिड़ंत पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।