Dark Mode
भारत में लॉन्च से पहले Realme P3 Lite 5G की कीमत का हुआ खुलासा

भारत में लॉन्च से पहले Realme P3 Lite 5G की कीमत का हुआ खुलासा

नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme का Realme P3 Lite 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर media tek Dimensity 6300 5G हो सकता है। इसमें 6,000 mAh की बैटरी 45W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होगी। इसे तीन कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को 13 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Realme P3 Lite 5G को लिस्ट किया गया है। इससे इस स्मार्टफोन के RAM और स्टोरेज के विकल्पों सहित प्राइसिंग की जानकारी मिली है। इस लिस्टिंग के अनुसार, Realme P3 Lite 5G के 4GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 12,999 रुपये और 6GB + 128GB वाले वेरिएंट का 13,999 रुपये का होगा। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदने वाले कस्टमर्स को पांच प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की बिक्री की तिथि की जानकारी नहीं दी गई है। इसे लिली व्हाइट, पर्पल और मिडनाइट लिली कलर्स में खरीदा जा सकेगा। Realme P3 Lite 5G में 6.67 इंच एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 625 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगा। ये एंड्राइड 15 पर बेस्ड रियलमी UI 6.0 पर चलेगा। इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर media tek Dimensity 6300 दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन की रियर कैमरा यूनिट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!