 
                        
        उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ की श्रीगंगानगर शाखा कार्यकारिणी का पुनर्गठन
बीकानेर। सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ की एक बैठक बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में आयोजित की गयी। बैठक को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपमहामंत्री एवं रेलवे प्रभारी हनुमान दास ने संबोधित करते हुए कहा कि इस संगठन की महान परंपरा रही है कि यहाँ राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर उद्योग हित की बात की जाती है और कर्मचारी हितों से कभी कोई समझौता नहीं किया जाता। उन्होंने आगामी 22 नवम्बर को दिल्ली में एनपीएस  के विरुद्ध होने वाली रैली में सभी कर्मचारियों से बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया ताकि सरकार पर पुरानी पेंशन प्रणाली की पुनः बहाली के लिए दवाब बनाया जा सके। जेडआरयूसीसी  सदस्य जगदीश कुमार शर्मा ने संघ की रीति–नीति पर प्रकाश डाला। बैठक में भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री राजीव वर्मा, उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष के के शर्मा, भानुराम आदि उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील शादी ने की। बैठक में श्रीगंगानगर शाखा कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया तथा सर्वसम्मति से कार्यकारिणी में टेक चंद अध्यक्ष, धनञ्जय मिश्रा उपाध्यक्ष, उम्मीदी लाल सैनी शाखा सचिव, चेतन कुमार सह सचिव, पवन कुमार कोषाध्यक्ष, प्रीती वर्मा सह कोषाध्यक्ष, नाजू अरोड़ा, नत्थूराम, संतोष कुमार तथा दलपत सिंह को कार्यकारिणी सदस्य तथा वेद प्रकाश शर्मा संरक्षक निर्वाचित किए  गए । 
 
                                                                        
                                                                    