Dark Mode
शानदार डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च हुआ रेडमी 15सी 5जी

शानदार डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च हुआ रेडमी 15सी 5जी

नई दिल्ली। शाओमी इंडिया ने रेडमी 15सी 5जी लॉन्च किया। यह स्लीक डिज़ाईन का विशाल स्मार्टफोन है, जिसमें 17.53 सेमी का आकर्षक डिस्प्ले दिया गया है। यह उन लोगों को पूरे दिन भरोसेमंद परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए बनाया गया है, जो काम के बीच-बीच में मनोरंजन करना पसंद करते हैं। रेडमी 15सी 5जी के बारे में शाओमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अनुज शर्मा ने बताया, ‘‘हम ऐसा स्मार्टफोन बनाना चाहते थे, जो यूज़र्स बहुत सुगमता से इस्तेमाल कर सकें। इसलिए रेडमी 15सी 5जी में हमने बड़ा और आकर्षक डिस्प्ले, पूरा दिन चलने वाली भरोसेमंद बैटरी और रिफाईंड रॉयल डिज़ाईन दिया है। यह प्रदर्शित करता है कि लोग किस प्रकार अपने स्मार्टफोन का उपयोग मनोरंजन, सीखने और काम करने के लिए करते हैं। भविष्य में हम रेडमी के अनुभव को भरोसेमंद बनाए रखेंगे और ऐसे स्मार्टफोन डिज़ाईन करेंगे, जो हमारे यूज़र्स की जरूरतों के अनुरूप हों।’’ रेडमी 15सी 5जी में 3डी क्वाड-कर्व्ड बैक के साथ एक स्लिम, पॉलिश्ड बॉडी दी गई है, जो संतुलित ग्रिप प्रदान करती है। इसमें एक विशिष्ट फ्लोटिंग क्रेटर कैमरा डिज़ाईन है। यह स्मार्टफोन मूनलाईट ब्लू, डस्क पर्पल और मिडनाईट ब्लैक में आती है। मूनलाईट ब्लू को ड्युअल-कलर मैग्नेटिक इंक प्रोसेस द्वारा बनाया गया है। रेडमी 15सी 5जी में 17.53 सेमी का एचडी+ डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज़ तक के एडैप्टिव सिंक के साथ स्मूथ और रिस्पॉन्सिव व्यूईंग प्रदान करता है। वहीं 50 मेगापिक्सल के ए.आई ड्युअल कैमरा द्वारा तेज रोशनी, इनडोर और कम रोशनी में स्पष्ट और जीवंत फोटो प्राप्त होता है। रेडमी 15सी 5जी में 6000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक डिवाईस को पॉवर प्रदान कर सकती है। यह बैटरी 23 घंटे के वीडियो प्लेबैक और 106.9 घंटे तक म्यूज़िक को सपोर्ट करती है। यह 33 वॉट की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो 28 मिनट में स्मार्टफोन को 50 प्रतिशत चार्ज कर देती है। वहीं 10 वॉट की रिवर्स चार्जिंग अन्य डिवाईस को चार्ज कर सकती है। इस स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में 33 वॉट का चार्जर दिया गया है। रेडमी 15सी 5जी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है, जिसकी मदद से यह स्मार्टफोन बहुत स्मूथ मल्टीटास्किंग प्रदान करता है। इसमें 16जीबी तक रैम (मैमोरी एक्सटेंशन के साथ) और 1टीबी तक एक्सपैंडेबल स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन शाओमी हाईपरओएस 2 पर चलता है, जो गूगल के साथ सर्किल-टू-सर्च जैसे स्मार्ट फीचर्स पेश करता है। इसमें गूगल जेमिनाई बिल्ट-इन है। इसमें मौजूद शाओमी इंटरकनेक्टिविटी टूल्स में कॉल सिंक और शेयर्ड क्लिपबोर्ड शामिल हैं। यह बहुत ड्यूरेबल स्मार्टफोन है, जो आईपी64 डस्ट एवं वॉटर रज़िस्टैंस के साथ आता है। इनमें शोरगुल वाले वातावरण में भी स्पष्ट ऑडियो पाने के लिए 200 प्रतिशत वॉल्यूम बूस्ट दिया गया है। रेडमी 15सी 5जी 4जीबी+128जीबी, 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा। कीमतें प्रतिस्पर्धात्मक रूप से तय की गई हैं, जिसमें 4जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत ₹12,499, 6जीबी +128जीबी वेरिएंट की कीमत ₹13,999 और 8जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत ₹15,499 रखी गई है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!