Dark Mode
20 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, MCC ने नीट यूजी काउंसिलिंग शेड्यूल किया जारी

20 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, MCC ने नीट यूजी काउंसिलिंग शेड्यूल किया जारी

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नीट यूजी काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी हो गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने आज 14 जुलाई, 2023 को 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीटों पर दाखिले के लिए पूरा टाइमटेबल आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रिलीज किया है। एमसीसी द्वारा जारी किए शेड्यूल के अनुसार, इस साल, MCC तीन राउंड में NEET UG काउंसलिंग आयोजित करने जा रही है। इसके बाद एक मॉप-अप राउंड होगा। राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जुलाई से 25 जुलाई, 2023 तक चलेगी। इस दौरान उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ-साथ शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें नीट यूजी काउंसिलिंग शेड्यूल
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम इस दिन होगा जारी
नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम 29 जुलाई, 2023 को घोषित किया जाएगा। इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों को पहले राउंड के लिए अलॉट किए गए संस्थानों में 31 जुलाई से 4 अगस्त 2023 के बीच रिपोर्ट करना होगा।

इस तारीख से शुरू होगा दूसरा और तीसरा राउंड
बता दें कि NEET UG काउंसलिंग का दूसरा राउंड 9 से 28 अगस्त, 2023 तक होगा। वहीं, तीसरा राउंड 31 अगस्त से 18 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग का स्ट्रे वैकेंसी राउंड 21 से 30 सितंबर तक होगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

नीट यूजी काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाएं। होम पेज पर उपलब्ध NEET UG 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण लिंक मिलेगा। आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!