 
                        
        मधुबन में राधिका नाचे रे....गीत एवं संगीत कार्यक्रम के बैनर का विमोचन
बीकानेर। श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान द्वारा दिनांक 8/4/20-24 सोमवार की संध्या 6 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक आयोजित होने वाले मधुबन में राधिका नाचे रे.... गीत एवं संगीत समारोह कार्यक्रम के बैनर का विमोचन रविवार की शाम बी सेठिया गली स्थित आंटियां बाबा हनुमान जी मंदिर के प्रांगण में पुजारी श्रवण महाराज के सानिध्य में हुआ।
कार्यक्रम सह आयोजक सुनील दत्त नागल ने  जानकारी देते हुए बताया कि बैनर विमोचन के
अवसर पर सखा संगम अध्यक्ष समाज सेवी एनडी रंगा, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, समाज सेवी मनोज कुमार मोदी,  सैय्यद अख्तर अली,  प्रवीण कुमार बोथरा, ओलिवर नानक, गौतम चांवरिया सहित आदि ने मौजूद रहकर उसका विमोचन किया। इस अवसर पर एनडी रंगा कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में छुपी हुई प्रतिभाओ को अवसर मिलता है। अतः मे कार्यक्रम सह आयोजक सुनील दत्त नागल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त  करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
 
                                                                        
                                                                    